छात्राओं से छेड़खानी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चन्द्रविजय महाविद्यालय डिंडोरी प्राचार्य को चेताया
यश भारत डिंडोरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डिंडोरी के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्ससलेंस शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिंडोरी में छात्रो ने आंदोलन कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन महाविद्यालय अध्यक्ष शिवम कुमार अहिरवार एवं महाविद्यालय मंत्री तरुनलता कुशराम ने सौपते हुए कहा कि जिसमें कहा गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जोकि छात्र हित एवं समाज हित में काम करती है,
ज्ञात हो कि, एक शोहदे द्वारा महाविद्यालय परिसर के अंदर घुसकर छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया गया, जिससे छात्राओं के बीच डर का माहौल ,असुरक्षा महसूस कर रही है इस प्रकार की घटनाएं आए दिन यहां पर होती रहती हैं।
अतः निम्नलिखित विषयों को तत्काल प्रभाव से ध्यान देने की आवश्यकता है:-
महाविद्यालय में तत्काल प्रभाव से सुरक्षा कर्मी लगाया जाए (यूनिफॉर्म एवं सुरक्षा की सामग्री के साथ)। महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे चालू किया जाए व जहां नहीं है वहाँ लगाया जाए। महाविद्यालय में बाउंड्री वाल बनाया जाए। महाविद्यालय में सभी महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन होना चाहिए। महाविद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग प्रदान की जाए। छात्राओं की सुरक्षा हेतु महाविद्यालय में एक सुरक्षा टीम गठित किया जाए।
तथा ऐसे दरिंदे को शीघ्र तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर FIR की जाए।
महाविद्यालय प्राचार्य तुलसिकरचाम द्वारा आश्वासन दिया गया कि कल से सभी कैमरे चालू कर दिया जाएगा, सोएब सिद्दीकी पर कॉलेज प्रशासन थाना प्रभारी को लिखित आवेदन तत्काल कारवाही के लिए देंगे, छात्रों की सुरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रैनिंग जी जाएगी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा, सुरक्षा कर्मी जल्द लगाया जाएगा, एवं सभी माँगो को शीघ्र पूरी करने के लिए कहा।।
आंदोलन में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री अमन अठनेरिया जी,जिला संयोजक विवेक मार्को, नगर मंत्री दीपेंद्र जोगी, सह मंत्री दीपक बर्मन, नेहा पांडे,वाशु ओबेरॉय, भाग संयोजक विशाल ओबेरॉय, जिला खेलो भारत प्रमुख संजय बर्मन, लेवल, मुस्कान कछवाहा, शिवम अहिरवार, दिनु नन्दा, गगन बर्मन, तरुनलता कुशराम, सोनम वनवासी,विवेक कुमार वसपे,रौनक साहू ,महिमा पद्माकर ,रातरानी बनवासी ,किरण उद्दे ,ज्योति मरावी , गंगोत्री मार्को ,गौरा मोंगरे , अंजनी परस्ते ,साधना प्रजापति ,महेश्वरी मसराम,शिवकुमारी,द्रोपती,पारुल गवले ,स्नेहा हिरोंदे,पूर्णिमा गवले , अमित ,संजीत पुशाम
संदीप गवले ,शिवम मिथिलेश ,प्रशांत नागेश ,रोहित पद्माकर ,निखिल नागेश ,मनीष कुमार ,करन कुमार,शुभम कुमारजी उपस्थित रहे।