छपारा में इनामी दंगल का हुआ आयोजन,रात्रि में हुआ समापन : कई स्थानों के पहलवानो ने लिया हिस्सा,सिवनी व केवलारी विधायक सहित दंगल प्रेमी रहे मौजूद
सि व नी l छपारा नगर के तकिया मोहल्ला मे श्री मारुति नंदन व्यायामशाला द्वारा विशाल ईनामी दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के कई हिस्सों पहलवानों ने दांव पेंच दिखाए। देर रात तक यह आयोजन चलते रहा। जानकारी के अनुसार मारुति नंदन व्यायामशाला द्वारा स्थानीय पहलवानों के हुनर को निखारने व पहलवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के कई जिलों से आये पहलवानों ने जोर अस्माइस की और अपने खेल का प्रदर्शन किया। अतिथि के रूप मे सहभागिता निभाने सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन और केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह पहुंचे। और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कारों का वितरण किया। सिवनी विधायक दिनेश राय ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। इसलिए सभी को मेहनत पर ध्यान देना चाहिए। इस आयोजन में बड़ी संख्या में दंगल प्रेमी मौजूद रहे।