छतरपुर में भाई-बहन को युवक ने गोली मारी, हालत गंभीर
छतरपुर में स्कूल जा रही छात्रा और उसके भाई को गांव के एक युवक ने गोली मार दी। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। मामला ओरछा थाना क्षेत्र के हथना गांव का है, जहां की रहने वाली कक्षा 6 में पढ़ने वाली दक्षिणा यादव और 19 साल के रहीस यादव को गोली मार दी गई। गोली छात्रा के पेट (ठुड्डी) में लगी तो वहीं युवक के नाक और आंख के पास लगी है। परिजनों का कहना है कि गांव के ही प्रमोद अहिरवार ने भाई-बहन पर गोली चलाई है।
ग्वालियर में पत्नी के प्रेमी के गले पर ब्लेड मारा, गंभीर
ग्वालियर के डबरा में पति ने पत्नी के प्रेमी के गले पर ब्लेड मार दिया। घटना आंतरी थाना क्षेत्र के कल्याणी में शनिवार तड़के 4 बजे की है। आरोपी की पत्नी डेढ़ साल से प्रेमी के साथ रह रही है। आज आरोपी पत्नी के प्रेमी की हत्या के इरादे से उसके घर पहुंचा और हमला कर भाग निकला। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर बनी हुई है।