छतरपुर के युवक को दिनदहाड़े जबलपुर में गोली मारी : मिट्टी के दिये बेचने आया था शहर
बाइक सवारों ने फिल्मी स्टाईल में वारदात को अंजाम देकर हुए फरार

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में दीपावली पर्व पर अपनी माँ के साथ छतरपुर से मिट्टी के दिए बेचने आए एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को उसके परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामले की एफआईआर कर, फरार आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस को श्रीमती पार्वती प्रजापति उम्र 50 वर्र्ष निवासी छत्तरपुर थाना पनागर ने बताया कि बेटे रवि के साथ दिये तथा मिट्टी के खिलौने दीपावली त्यौहार में बेचने के लिये जबलपुर गोरखपुर आई थी। छोटा बेटा रवि अपनी दुकान पर ही था । जिसके पास में मेरा भाई विश्वनाथ प्रजापति बैठा था, तभी एक मोटर सायकल पर 2-3 युवक हुड़दंग मचाते हुये गुलाटी चौक की तरफ से आये उनके पीछे दो बाइकों में युवक बैठे थे। उसमें से एक बाइक सवार युवक ने उसके बेटे रवि को रिल्वाल्वर से गोली मार दी। जिससे रवि को पीठ में गोली लगी और रवि वहीं पर गिर गया वह एवं बेटा अनिल दौड़कर आये और बेटे रवि कुमार उम्र 27 वर्ष को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।