चोर ने शिव जी को प्रणाम कर तोड़ी दान पेटी:जूना पांढुर्ना के प्राचीन शिव मंदिर हुई चोरी की सीसीटीवी कैमरे में कैद, ₹15 हजार ले उड़ा चोर

जूना पांढुर्ना के अति प्राचीनतम शिव मंदिर में अज्ञात चोर ने मंदिर में रखी दान पेटी से ताला तोड़कर लगभग 15 हजार रुपये चुरा ले गया। चोरी की सारी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गई जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक मंदिर में दाखिल होता है, फिर वह में भगवान शिव को प्रणाम करता है, और फिर दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे पैसे लेकर फरार हो जाता है।
घटना 4 दिन पुरानी बताई जा रही है जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज पर गौर किया जाए तो इस वारदात को अंजाम देते समय सिर्फ एक ही शख्स मंदिर में मौजूद था, जिसने पहले भगवान शिव को प्रणाम किया और बाद में दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे कैश को चुरा ले गया।
मंदिर प्रबंधन ने दर्ज कराई शिकायत
मंदिर की दान पेटी से धनराशि चोरी होने की शिकायत मंदिर प्रबंधन ने पांढुर्ना थाने में दर्ज कराई है जिसके बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है। हालांकि फुटेज सामने आने के बावजूद भी पुलिस के हाथ अब तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।