कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

चोरों की चारागाह बने सरकारी स्कूल : फिजिक्स लैब में भी सेंधमारी, 12 दिन में 4 दफा चोरी की सनसनीखेज वारदात

कटनी/बरही, यशभारत। कटनी जिले के बरही का सरकारी स्कूल कबाड़ चोरों का सुरक्षित प्रयोगशाला बन चुका है। अज्ञात कबाड़ चोरों ने यहां 12 दिन के अंतराल में 4 दफा सिलसिलेवार चोरी की बेखौफ वारदातों को अंजाम दिया है। सबसे खास बात यह है कि चोरों ने केमेस्ट्री की लैब के बाद फिजिक्स की लैब में खिडक़ी तोडक़र घुसे। बरही के लगनशील पुलिस को ये चोर खुला चैलेंज शायद दे रहे है और पुलिस अधीक्षक के काम्बिंग गश्त का फीडबैक निकाल रहे है।

सवालों में काम्बिंग गश्त और बरही पुलिस

पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन अपराधियों में खौफ एवं आपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाने पुलिस कांबिंग गश्त अभियान चला रहे है, लेकिन बरही में कबाड़ चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वे बेखौफ होकर सिलसिलेवार चोरी की वारदात को अंजाम देने में जुटे है। बरही के सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल में कबाड़ चोरों ने एक बार फिर सेंधमारी करते हुए चोरी की बेखौफ वारदातों को अंजाम देते हुए पुलिस गश्त को खुल्लम-खुल्ला चैलेंज दे रहे है। इस स्कूल में 12 दिन के अंतराल में चौथी चोरी की घटना एक ही सरकारी संपत्ति में होने से पुलिस की काम्बिंग गश्त में सवालिया निशान लग रहा है और बरही पुलिस की लगनशीलता पर भी।

बिजली फिंटिंग के बाद लैब पर निशाना

मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने स्कूल के ठीक बगल में स्थित मुक्तिधाम की ओर से स्कूल के फिजिक्स लैब की खिडक़ी तोडक़र न सिर्फ कबाड़ ले गए, बल्कि वहां रखे समान को भी क्षतिग्रस्त किया। स्कूल प्रबंधन खौफ में है। गत दिवस ही स्कूल के 5 कमरों में बिजली फिंटिंग उखाड़ते हुए उसकी तार चोर ले गए थे। गौरतलब है कि इसी स्कूल में पहली चोरी 8 फरवरी, दूसरी चोरी 9 फरवरी, तीसरी चोरी 15 फरवरी, के बाद अब 20 फरवरी, की दरमियानी रात को चौथी चोरी की घटना हुई है। सरकारी संपत्ति की सिलसिलेवार चोरी होने के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा बरही थाने पहुंचकर दूसरी दफा लिखित शिकायत की है। उत्पाती चोरों ने इसी स्कूल के नलों को भी उखाड़ दिया था। टोटियां निकालकर ले गए। पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर गए। केमेस्ट्री लैब की तार के साथ ही वहां रखे लोहे के छोटे-छोटे स्टैंड भी ले गए थे। इस बार फिजिक्स लैब को बेखौफ निशाना बनाया।

इनका कहना है . ….

स्कूल में लगातार यह चौथी बार चोरी की घटना है। इस बार खिडक़ी तोडक़र चोर कैमेस्ट्री लैब में घुसे। पुलिस को पहले भी और कल भी लिखित शिकायत की गई है।

-रामचरित द्विवेदी, प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बरही

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel