चोरी की मोटरसाइकिल से भर रहा था फर्राटा : तीन बदमाशों से दो बाइक जब्त

जबलपुर, यश भारत। बेलखेड़ा में एक शातिर बदमाश उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया जबर चोरी की मोटरसाइकिल से फ र्राटा भर कर निकल रहा था गश्त के दौरान पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि बदमाश के पास चोरी की मोटरसाइकिल है । पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर दो अन्य चोरों के नाम सामने आए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो बाइक जब्त कर उनके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की है।
बेलखेड़ा थाना प्रभारी विजय अंभोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए शातिर चोर बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतगज़्त पिपरिया कला निवासी 24 वर्षीय कृष्णा पिता सोने सिंह एवं पाटन थाना क्षेत्र के अंतगज़्त आने वाले हरदुआ ग्राम निवासी 25 वर्षीय सोनू पिता सोहन सिंह एवं 22 वर्षीय राजकुमार लोधी को गिरफ्तार कर इन सभी के पास से दो बाइक है जब तक की गई उक्त बाइक इन शातिर चोरों ने मिलकर शाहपुरा पेट्रोल पंप एवं कलारी के पास से 15 दिन पूवज़् चुराई थी उक्त कारज़्वाई एएसआई डीपी मरावी आरक्षक प्रताप हरिनारायण कैलाश एवं शहपुरा थाने से तुलसीराम द्वारा की गई।