जबलपुरमध्य प्रदेश

चोरी की तीन मोटरसायकिल. लिए युवक को थाना माढ़ोताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी माढ़ोताल ने बताया कि आज दिनाँक 01/10/2021 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो सफेद रंग का शर्ट एवं आसमानी रंग का जींस पहने है जो प्लेटिना मोटरसायकिल क्र. MP-20 MG-6653 को कुलियाना मोहल्ला में सस्ते दामो में बेचने की बात कर रहा है । जो सूचना प्राप्त होने पर थाना माढ़ोताल पुलिस बल को रवाना किया गया । मौके पर पहुँचने पर मुखबिर के हुलिए का बताया व्यक्ति मो.सा. में बैठा दिखा जिसने पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस के द्वारा घेराबंदी करते हुए पकड़ा । व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम धर्मवीर रैकवार पिता नन्हेलाल रैकवार उम्र 26 साल निवासी पुरानी बस्ती थाना माढोताल का रहने वाला बताया जिससे साथ में ली हुई मोटरसायकिल के संबंध में पूछताछ किये पहले इधर उधर घुमाता रहा हिकमातमली से पूछताछ करने पर बताया कि साथ में मे लिये मोटरसायकिल क्र. MP-20 MG-6653 को एक डेढ माह पहले खजरी खिरिया बायपास से चोरी करना बताया तथा पुनः बारीकी से पूछताछ की गई । जिसने बताया कि एक गाड़ी सीडी डॉन मैने दो माह पहले कटंगा गोरखपुर क्षेत्र से रात्रि में चोरी किया था जिसका पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण मैने दीनदयाल बसस्डेंट के तालाब किनारे झाडियो में छुपाकर रख दिया तथा एक मोटरसायकिल एक्टिवा चेरीताल से एक माह पूर्व में चोरी किया था चूँकि कागजात नही थे बिक न पाने के कारण दीनदयाल बसस्टेंड नाले के पास छोड दिया था । व्यक्ति के कब्जे से तीन मो.सा. काले रंग की सीडी डॉन क्रं.MP-20 KP-3617, प्लेटिना मोटरसायकिल क्रं.MP-20 MG-6653, एक एक्टिवा मो.सा.क्रं.MP-20 SS-9157 बरामद की गई । आरोपी धर्मवीर रैकवार पिता नन्हेलाल रैकवार उम्र 26 साल निवासी पुरानी बस्ती थाना माढोताल के विरुद्ध थाना माढ़ोताल में इस्तगासा क्रं.04/21 धारा 41(1-4) जाफौ तथा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है । चोरी गई मो.सा. के बारे में पता किए जाने पर ज्ञात हुआ कि प्लेटिना मोटरसायकिल क्रं.MP-20 MG-6653 चोरी के संबंध में थाना अधारताल में अपराध क्रँ.1188/21 धारा 379 भादवि तथा एक्टिवा मो.सा.क्रं.MP-20 SS-9157 चोरी के संबंध में थाना कोतवाली में अपराध क्रं.677/21 धारा 379 भादवि दर्ज है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button