चेक बाउंस मामले में स्कूल की डारेक्टर गिरफ्तार : पांच लाख का चेक देकर हो गईं थी रफूचक्कर, शहडोल के उमरिया से पुलिस ने दबोचा
जबलपुर, यशभारत। चेक बाउंस के एक प्रकरण में गोहलपुर पुलिस ने प्राइवेट स्कूल की संचालिका को शहडोल के उमरिया से गिरफ्तार किया है। स्कूल संचालिका ने जबलपुर निवासी एक व्यक्ति को पांच लाख रुपए का चेक दिया था, लेकिन अकाउंट में इतनी रकम ही नहीं थी। कई सालों से अपना पैसा वापस पाने के लिए जबलपुर का युवक भटक रहा था। लेकिन हर बार स्कूल संचालिका उसे चकमा देकर फरार हो जाती रही। जिसके बाद पीडि़त ने गोहलपुर में मामले की शिकायत की। जाचं के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, स्कूल संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है।
गोहलपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रमेश कुमार निवासी जबलपुर, गोहलपुर ने शिकायत की थी कि उनको उमरिया के शहडोल निवासी स्कूल की संचालिका शाहीन अख्तर ने पांच लाख का चेक दिया था। जो बाउंस हो गया। मामले में जानकारी देेने के बाद भी शाहीन अख्तर ने पैसे नहीं दिए और हमेशा पैसे देने का बहाना बनाती रहीं। जिसके बाद पुलिस ने पांच साल पुराने वारंट में आरोपिता को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है। मामले में पुलिस एसआई उमा शंकर पांडे और कॉस्टेबिल प्रेमलता जी की सराहनीय भूमिका रही।