जबलपुरमध्य प्रदेश

चुनाव बहिष्कार की चेतावनी:  सड़क, नाली की समस्या का समाधान नहीं, रामबाग से सूर्यकुण्ड मार्ग बदहाल

मंडला, यश भारत l जिले की अनेकों ग्राम पंचायतों के मजरे, टोला समेत कई ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण आज भी वंचित है। शासन द्वारा ग्राम पंचायतों को बिजली, पानी, सड़क समेत ग्राम के विकास के लिए अधिकार और संसाधन उपलब्ध कराए जाते है लेकिन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उसका उपयोग न कर दुरुपयोग करते हैं।

 

जिसके चलते ग्राम में विकास के नाम पर अनियमितता बरती जाती है। यहाँ हाल जिला मुख्यालय से लगे ग्राम रामयाग का भी है।

यहां वर्षों से रामयाग से सूर्यकुंड जाने वाला मार्ग बारिश में दलदल बन जाता है। यहां पानी निकासी ना होने के कारण इस कच्चे मार्ग में घरों और नालियों का गंदा पानी जमा हो रहा है। इस समस्या के निदान के लिए कर्ज चुनाव हो चुके जनप्रतिनिधि चुनाव भी जीत गए, लेकिन उनके वादे कागजों में ही रह गए। जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों कीचड़ भरे मार्ग से गुजरना पड़ रहा है।

 

अभी हालात और बद से बदतर हो गए है। वार्ड नंबर 19 का मार्ग तालाब बन गया है जिसके कारण आवाजाही में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस क्षेत्र में सड़क व नाली न बनाए जाने के विरोध में रामबाग के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने आगामी चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने रामयाग के पटेल मोहल्ला जाने वाले मार्ग में एक फ्लेक्स लगा दिया है, जिसमें स्पष्ट लिख है कि पहले रोड फिर जनता का वोट ग्रामीणों का कहना है कि प्रत्येक पंचवर्षीय चुनाव में खड़े होने वाले जनप्रतिनिधि रामबाग से सूर्यकुण्ड मार्ग को बनाने का वादा तो करते है, लेकिन चुनाव जीतने के याद इस और आना तक भूल जाते है। इस मार्ग को चलने लायक बनाने की सुध ही नहीं लेते हैं।

लगभग दो किमी का मार्ग वारिश में दलदल बन जाता है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दे कि विगत वर्ष भी यहां के ग्रामीणों ने मार्ग में धान का रोपा लगाकर विरोध दर्ज किये थे, तब भी आश्वासन ही मिला था, लेकिन इसके बाद भी स्थिति आज जस की तस बनी हुई है। क्षेत्र में मार्ग की समस्या के साथ मुख्य नाली निर्माण भी बेहद जरूरी है। पानी निकासी ना होने के कारण अब घरों और नाली का पानी सीधे मार्ग में आ रहा है।

बारिश में ज्यादा होती है परेशानी :

ग्रामीणों ने बताया कि जब गांव के लोग इस मार्ग से सूर्यकुंड मंदिर या अपने खेतों की ओर जाते हैं, तो नंगे पैर कीचड़ से होकर ही जाते हैं। क्योंकि इस कीचड़ भरे मार्ग में चप्पल जूते नहीं पहन सकते। यदि चप्पल, जूते पहन कर चले गए तो भी कीचड़ के अंदर पैर जाने के बाद चप्पल बाहर नहीं आती है और नंगे पैर ही ग्रामीणों को आगे बढ़ना पड़ता है। इसी कारण यहां के रहवासी इस मार्ग में बिना जूता, चप्पल के जाने की आदत बना ली है।

जल्द बनाया जाए मार्ग

ग्राम पंचायत सकवाह के अंतर्गत रामबाग से सूर्यकुंड जाने वाला यह शॉर्टकट मार्ग है, जो करीब दो किमी का है। लंबे समय से इस सड़क को पक्का बनाए जाने की मांग रामबाग के ग्रामीण कर रहे है। ग्राम के धनेश्वर प्रसाद, ललित कछवाहा सुशील कछवाहा सुदामा कछवाहा, प्रमोद कछवाहा सुदेश श्रीचंद कछवाहा, दुर्गेश कछवाहा राजेश, विनोद समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि विगत कई दिनों से वार्ड नंबर 19 के पटेल मोहल्ला मार्ग में नालियों और घरों से निकलने वाला गंदा पानी मार्ग में जमा हो रहा है। यह मार्ग तालाब बन गया है। जिसकी वजह से और कीचड़ हो गया। इस मार्ग से स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे और बड़े छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस पानी भरे मार्ग में रोजाना स्कूली बच्चे स्कूल जाते समय और स्कूल से घर वापस आते समय गिर रहे है। लेकिन इसका समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही इस मार्ग को पक्का बनाया जाए और मार्ग के दोनों तरफ पक्की नाली का निर्माण किया जाए, जिसे पानी निकासी हो सके।

चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी:

ग्राम रामबाग के वंशिदे मार्ग और नाली निर्माण ना होने के कारण काफी आक्रोशित है। यहां के लोगों का कहना है कि इस बार आश्वासन नहीं चलेगा, पहले जमीनी स्तर पर कार्य होगा इसके बाद ही जनता का वोट मिलेगा। यहां के ग्रामीणों ने सड़क और नाली निर्माण नहीं होने के कारण चुनाव में वोट नहीं डालने के लिए रामबाग से पुरवा मार्ग में एक फ्लेक्स लगा दिए है। जिसमें स्पष्ट लिख है कि पहले रोड फिर जनता का वोट ग्रामीणों का कहना है कि यहां सड़क और नाली की समस्या दूर नहीं होने पर यहां के सैकड़ों वोटर चुनाव का बहिष्कार करेगे।

सीएम हेल्पलाईन की शिकायत बेअसर

ग्राम के ही उमा शंकर कछवाहा ने बताया कि विगत एक माह पहले सीएम हेल्पलाईन में मार्ग और नाली निर्माण की समस्या को लेकर शिकायत की थी, लेकिन आज दिनांक तक इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। शिकायतकर्ता के पास फोन किया जाता है कि आपकी शिकायत का निराकरण हो चुका है, अपनी शिकायत वापस ले लें, लेकिन यहां समस्या जस की तस बनी हुई है, फिर समस्या का निराकरण कैसे हुआ। रामबाग पटेल मोहल्ले के अन्य और लोगों ने भी इस समस्या की शिकायत की है, लेकिन इस समस्या से निजात दिलाने संबंधित अधिकारी रुचि नहीं ले रहे है।

घर के आगंन में आ रहा गंदा पानी

रामबाग के पटेल मोहल्ला तक कांक्रीट मार्ग बना है, लेकिन पटेल मोहल्ला से लेकर सूर्यकुण्ड जाने वाले करीब दो किमी का मार्ग कच्चा है। जिसके कारण काफी परेशनी लोगों को उठानी पड़ रही है। अब विगत कई दिनों से यहां पटेल मोहल्ला में गंदे पानी की निकासी के लिए कोई रास्ता नहीं है। यहां नाली नहीं बनाई गई है। जिसके कारण गांव के घरों का गंदा पानी इस मार्ग में जमा हो रहा है और यहीं पानी घरों के आंगन में भी आ रहा है। जिसके कारण रहवासी को परेशानी उठानी पड़ रही है।

Related Articles

Back to top button