चाचा जमीन मेरे नाम कर दोगे तो दुनिया में रहोगे नहीं तो जान से जाओगे
लकड़ी टिम्बर व्यापारी का पूरा परिवार दहशत में, थाने में शिकायत के बाद भी दबंगों पर नहीं हो रही कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत। लकड़ी टिम्बर व्यापारी का पूरा परिवार बीते कुछ दिनों से दहशत में है। संपत्ति विवाद के चलते पूरे परिवार को भतीजे ने धमकी दी है कि अगर जमीन उसके नाम नहीं होगी तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर देगा। प्रापर्टी विवाद को लेकर भतीजे ने अपने दामाद-बहन और एक दोस्त के साथ टिम्बर व्यापारी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की थी। जिसकी एक शिकायत पीड़ित परिवार ने मदन महल थाने में की लेकिन आज तक पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की।
पीड़ित प्रकाश पटेल ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि भाई स्वर्गीय चंद्रप्रकाश पटेल के बेटा लोकेश पटेल उसकी बहन-दामाद और एक अन्य साथी घर पहंुचे और प्रापर्टी विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे। मना किया तो सभी झूमा झपटी में उतर आए इसके बाद वह भागकर घर के अंदर हो गया। इसके बाद सभी के द्वारा घर में तोड़फोड़ की गई कैमरे तोड़ दिए गए।
परसवाड़ा जमीन को लेकर विवाद
पीड़ित पक्ष का कहना है कि स्वर्गीय पिता खूबचंद पटेल ने परसवाड़ा स्थित करीब 5 एकड़ जमीन अपने बेटे प्रकाश चंद्र पटेल के नाम कर दी थी। इसको लेकर स्वर्गीय चंद्रप्रकाश पटेल के बेटे लोकेश पटेल को आपत्ति थी। जमीन को लेकर कई बार विवाद हुआ जिसकी शिकायत मदन महल थाने में की गई परंतु पुलिस ने आज तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की।