चाकू ना देना युवक को पड़ा भारी : बदमाश ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर किया लहूलुहान
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के हड्डी गोदाम में चाकू ना देना एक युवक को भारी पड़ गया। दरअसल आरोपी गुस्से में आया और युवक से चाकू मांगने लगा। लेकिन पीडि़त युवक ने कहा कि उसके पास चाकू नहीं है। जिसके बाद तमतमाए बदमाश ने आंव देखा ना तांव और पास में ही खड़े एक ठेले से चाकू उठाकर पीडि़त युवक के ऊपर हमला कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया। तो वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार मो. साहिल उर्फ गोलू 18 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम पंचकुईंया ने पुलिस को बताया कि हड्डी गोदाम अफजल की होटल के पास असलम निवासी पंचकुईया ने उससे कहा कि चाकू लाकर कहीं से भी दे दो , उसने कहा कि वह इन सब में नहीं रहता है इसी बात पर असलम उसे गाली गलौज करते हुये कलिंदर के ठेले से चाकू लेकर ताबड़तोड़ वार कर दिए और मौके से फरार हो गया।