चांवरपाठा में आयोजित हुआ आनंद उत्सव : खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ जोरदार आयोजन

नरसिंहपुर यशभारत। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार नागरिकों की जिंदगी में आनंद का संचार करने के लिए आनंद उत्सव का आयोजन 28 जनवरी तक मनाया जायेगा। इसका उद्देश्य नागरिकों में सहभागिता एवं उत्सव को बढ़ाने के लिए समूह स्तर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाना हैं।
इसी क्रम में विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल की अध्यक्षता में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चांवरपाठा में आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आनंद उत्सव कार्यक्रम में नागरिकों, विद्यार्थियों, बच्चों और वरिष्ठजनों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान विधायक श्री पटेल ने प्रतिगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीईओ जनपद संजीव गोस्वामी अन्य जनप्रतिनिधि स्कूल का स्टाफ और मैदानी अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे l