चरगवॉ मॆ 8 शराब तस्करों को दबोचा :50 लीटर कच्ची शराब जप्त
जबलपुर यश भारत | चरगवॉ पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर आज शिकंजा कसते हुए 50 लीटर कच्ची शराब जप्त की| इस दौरान पुलिस ने 8 आरोपियों को दबोच कर कार्यवाही को अंजाम दिया|
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुण द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी /उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना चरगवॉ की टीम द्वारा अवेैध शराब के कारोबार में लिप्त 8 आरोपियों को रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना चरगवॉ पुलिस के द्वारा आज 22- जनवरी-22 को सूचना पर ग्राम महगवॉ, कुलोन, बिजना, सिमरिया, दपकिया, कोहला, जमुनिया एवं बिछुआ में दबिश देते हुये अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 1-बहादुर पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मेहगवॉ से 5 लीटर कच्ची शराब, 2-चेतराम लोधी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कुलोन चरगवॉ को 10 लीटर कच्ची शराब , 3-कमलेश विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी बिजना चरगवॉ, 4-रामफल ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी सिमरिया चरगवॉ को 5 लीटर कच्ची शराब, 5-श्यामलाल ठाकुर उम्र 40 वर्ष को दपकिया चरगवॉ को 5 लीटर कच्ची शराब, 6- श्रीमति सुधा बाई गौड उम्र 40 वर्ष निवासी कोहला को 5 लीटर कच्ची शराब, 7- कैलाश राय उम्र 50 वर्ष निवासी जमुनिया चरगवॉ को 10 लीटर, 8-राजकुमार शुक्ला उम्र 50 वर्ष निवासी बिछुआ को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है। आपराधिक रिकार्ड्र को दष्टिगत रखते हुये कैलाश राय, कमलेश विश्वकर्मा, चेतराम लोधी एवं श्रीमति सुधा ठाकुर के विरूद्ध धारा 110 जा.फौ. के तहत भी कार्यवाही की गयी है।