जबलपुरमध्य प्रदेश
घोड़े पर बैठाकर किया थाना प्रभारी का विदाई समारोह….पढें पूरी खबर
दमोह यश भारत l विदाई समारोह तो अनेक देखे होंगे लेकिन यहां अनोखा ही विदाई समारोह आयोजित किया गया …जिले में एक थाना प्रभारी का तबादला होने पर ग्रामीणों ने विदाई समारोह किया। गांव के लोगों ने थाना प्रभारी को घोड़े पर बैठाया और दूल्हे की तरह पूरे गांव में रछवाई निकाली और उसके बाद में पूरे सम्मान के साथ विदाई दी।
जिले के रजपुरा थाना में पदस्थ थाना प्रभारी राजीव पुरोहित का स्थानांतरण तारादेही हो गया है। ग्रामीणों ने थानेदार को अनोखे तरीके से विदा किया। ग्रामीणों ने उन्हें घोड़े पर बैठाकर ठोल, नगाड़ों के साथ गांव में घुमाया। ढोल नगाड़ों की धुन पर ग्रामीण जमकर नाचे।