मंडला l निवास थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक का शव सड़क किनारे मिला। पुलिस को गश्त के दौरान निवास तिराहे के पास यह शव मृत अवस्था में मिला था।
पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए। मृतक की शिनाख्त निवास से लगभग 15 किलोमीटर दूर नारायणगंज जनपद के ग्राम फड़की माल निवासी भागचंद (22) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में शव पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। घटनास्थल से भी कोई संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है l
Back to top button