जबलपुरमध्य प्रदेश
घर से बुलाकर कर दी धुनाई : पुराने लेनदेन पर तीन युवकों ने पीडि़त को पटक-पटक कर पीटा

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत राजीव गांधी नगर में दरमियानी रात पुराने लेनदेन पर तीन युवकों ने मिलकर पीडि़त से जमकर मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मिलन पिता प्रकाश अहिरवार 37 वर्ष राजीवगांधी नगर माढ़ोताल का निवासी है। रात में मोनू कुमार सहित कल्लू गोस्वामी और लाला श्रीवास्तव ने विवाद करते हुए पहले तो घर से बुलाया और फिर तीनों ने एकराय होकर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है।







