जबलपुरमध्य प्रदेश
घर में आतंक मचा रहा था पुराना बदमाश :पुलिस ने चाकू के साथ दबोचा
जबलपुर यश भारत |घर में शराब पीकर आतंक मचा रहे एक पुराने बदमाश को पुलिस ने दरमियानी रात उसके घर से दबोच लिया मोहल्ले वाले और परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई है |पकड़े गए आरोपी के पास से चाकू बरामद की गई है जो किसी वारदात को अंजाम देने वाला था|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विनोद केवट 32 साल केवट मोहल्ला का मूल निवासी हैं दरमियानी रात विनोद चाकू लहराते हुए अपने परिजनों और मोहल्ले वालों से गाली गलौज कर रहा था जिसके बाद पीड़ितों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 100 को दी पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है|