जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
घरेलू विवाद को लेकर भाभी से की जमकर मारपीट: रोते हुए थाने पहुंची पीड़िता
जबलपुर यश भारत| रांझी थाना अंतर्गत शोभापुर में मंगलवार की दरमियानी रात घरेलू विवाद को लेकर दोनों देवर ने अपनी भाभी के साथ जमकर मारपीट की बीच-बचाव करने आए भाई को भी नहीं बख्शा रोते हुए थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है|
पुलिस ने बताया कि अनीता फैलिन पति आनंद फैलिन उम्र 20 साल रांची के शोभापुर की निवासी है दरमियानी रात किसी बात को लेकर हुए घरेलू विवाद के चलते निक्की और विनय फैलिन ने अपनी भाभी को गालियां दी जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने जमकर मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है|