जबलपुरमध्य प्रदेश
घरेलु विवाद पर पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला : जान बचाकर घर से भागी पीडि़ता, तब बचे प्राण

जबलपुर, यशभारत। कटंगी के कूडऩ मोहल्ला में घरेलु विवाद के चलते पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पीडि़ता किसी तरह जान बचाकर घर से भागी और सीधे थाने पहुंची। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि कूडऩ मोहल्ला निवासीस श्रीमती गुड्डी बाई बसोर 52 वर्ष ने बताया कि उसका पति महन्तू बसोर एव नाती जानी तीनों घर में थे तभी घरेलू बातों को लेकर उसका पति उसे गाली गलौज करते हुये मारने के लिये आमदा हुआ तो वह घर से जान बचानक किसी तरह बाहर भागी। उसका पति कुल्हाड़ी से हमलाकर दाहिने हाथ में चोट पहुंचा दी उसके नाती जानी एंव गोलू ने बीच बचाव किया तो उसका पति महन्तू वहंा से भाग गया। पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी है।