घमापुर से कांचघर तक हटे अतिक्रमण : अब आसानी से बनेगी स्मार्ट सिटी की सड़क
सुबह दुकान खोलने पहुंचे लोग, तो चलती मिली जेसीबी, दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण जमीदोज
जबलपुर, यशभारत। घमापुर से लेकर कांचघर तक बनने वाली स्मार्ट सिटी रोड अडंग़ा बन रहे तीन सौ मीटर में जमे अतिक्रमण को जिला -पुलिस प्रशासन और नगर निगम अतिक्रमण दस्ते की मदद से अतिक्रमण को अलग किया गया। खास बात यह है कि अतिक्रमण कर दुकान तानने वाले लोग जब सुबह पहुंचे तो उनकी दुकानों पर जेसीबी चलती नजर आई। इसको लेकर दुकानदार और स्थानीयजनों ने विरोध भी किया। लेकिन भारी पुलिस बल तैनात होने के कारण किसी भी तरह का विवाद ज्यादा देर तक नहीं हो सका। पुलिस के पहरे पर कच्चे-पक्के करीब दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणों को जमीदोज किया गया।
मिट्टी तेल छिड़ककर पहुंचा युवक
अतिक्रमण हटने के दौरान उस समय हड़कंप की स्थिति बन गयी जब एक युवक कार्रवाई का विरोध करते हुए पहुंचा। इस दौरान युवक ने अधिकारियों को बताया कि अगर यह कार्रवाई नहीं रुकी तो वह अपने आप को आग लगाकर, आत्महत्या कर लेगा। प्रत्यक्षदॢशयों के अनुसार विरोध कर रहा युवक खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर पहुंचा था। जिसे काफी समझाइश दी गई। इसके बावजूद जब वह नहीं माना तो पुलिस कर्मी उसे थाने उठाकर ले गए। तो वहीं, पुलिस की मानें तो युवक अपनी पत्नी से प्रताडि़त होकर पुलिस के पास पहुंचा था। जिसकी फरियाद सुनी जा रही है।