
जबलपुर, यशभारत। घमापुर के गणेश चैक पर मंगलवार की देररात हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है।
मालूम हो कि मंगलवार 23 नवंबर की शाम दो पक्षों में हुई मामूली कहासुनी और विवाद देर रात खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। विवाद के दौरान एक पक्ष दूसरे पर भारी पड़ा। उसने बेसबाल, फरसा व तलवार से वार कर सिद्धबाबा निवासी रूपेश कुशवाहा (26) की हत्या कर दी गई। वहीं दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आई है। घमापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया था। घमापुर पुलिस के मुताबिक हमले में मनोज तिवारी नामक युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
24 घंटे के अंदर पकड़े गए दो आरोपी
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी मयंक पिता बलराम पाण्डे उम्र 20 वर्ष निवासी वंशकार मोहल्ला को गोपाल होटल के पास एवं हर्ष पिता बबलू झारिया उम्र 18 वर्ष निवासी गणेश चैक को सिविल लाईन क्षेत्र से पकड़ा गया है, पूछताछ करते हुये 2 बेस बाल के डण्डे जप्त किये गये है, फरार राज रजक की सरगर्मी से तलाश जारी है।