जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
घमापुर में पुलिस पर हमला करने वाले दो आरोपियों को दबोच कर निकाला जुलूस…,देखिए पूरा वीडियो
जबलपुर यश भारत| घमापुर कुछ बंधिया मोहल्ला में बीते दिनों आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के साथ झूमा झपटी कर वर्दी फाड़ देने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच कर आज उनका जुलूस निकालते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया |
घमापुर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बॉबी कुछबंधिया क्षेत्र का बदमाश है जिसके ऊपर अनेक धाराओं में केस दर्ज है आरोपी ने पिछले दिनों चाकूबाजी घटना को अंजाम दिया था मौके पर दबोचने गई पुलिस टीम के 2 एसआई के साथ राहुल कुछबंधिया और अंकुर कोरी ने हमला कर दिया था जिसके चलते पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच कर जुलूस निकालते हुए आज माननीय न्यायालय में पेश किया|