जबलपुरमध्य प्रदेश
घमापुर में घमासान : नाबालिकों ने झगड़ा कर चाकुओं से किया ताबड़तोड़ वार, एक घायल
जबलपुर, यशभारत। घमापुर के शीतला माता मंदिर के पास देर रात चाकूबाजी होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है। तीनों नाबालिग बताए जा रहे है। मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शीलता माता मंदिर के पास दो नाबालिकों ने एक 17 वर्षीय किशोर से पहले तो गालीगलौच की और जब उसने विरोध किया तो जमकर मारपीट कर चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए जिसका फायदा उठाकर दोनों फरार हो गए। लेकिन मुस्तैद पुलिस ने त्वरित आरोपियों को दबोच लिया। दोनों आरोपी नामजद है और अवैध मदिरा परिवाहन में संलग्र है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।