जबलपुरमध्य प्रदेश
घमापुर में कुख्यात बदमाश को दबोचा : पिस्टल सहित दर्जनों संगीन मामले में था फरार, पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था यूपी
जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाना अंतर्गत पुलिस ने एक कुख्यात आरोपी को घेराबंदी कर तलवार सहित दबोच लिया है। आरोपी पिस्टल सहित जीआरपी और दर्जनों संगीन मामले में फरार था। जिसके बाद पुलिस सरगर्मी से आरोपी को तलाश करने में जुटी थी। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सत्यम कुछबधिया 23 साल अपराधी प्रवृत्ति का है। जिसके खिलाफ मध्यप्रदेश में अनेक अपराध दर्ज है। हाल ही में थाना अंतर्गत पकड़ी गई पिस्टल के प्रकरण में आरोपी फरार था और दर्जनों मामले सहित जीआरपी के प्रकरण में भी आरोपी फरार था। जिसे घेराबंदी कर देर रात पाट बाबा क्षेत्र से तलवार सहित दबोचा गया है।