घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर मिली बालक की लाश, मुड़ेहरा में नदी के तेज बहाव में बह गया था बालक
कटनी, यशभारत। बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुड़ेहरा में नदी के तेज बहाव में बहे बालक की लाश घटना स्थल से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर दूर पिपरिया घाट से आज सुबह 10.30 बजे बरामद की गई है। पुलिस ने लाश बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी है। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम उस समय हडक़ंप मच गया था, जब नदी के तेज बहाव में एक बालक के बहने की सूचना मिली। बताया जाता है कि वह दोस्तों के साथ नदी गया था और हादसे का शिकार हो गया। सूचना मिलने पर बड़वारा पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम के साथ बालक को तलाशने में जुटी रही। बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी ने बताया कि संकल्प विश्वकर्मा पिता रमाकांत निवासी मुड़ेहरा थाना बड़वारा शुक्रवार को स्कूल गया हुआ था। वह स्कूल छूटने के बाद घर आया। शाम लगभग साढ़े 4 बजे 7-8 दोस्तों के साथ कुठला नदी में नहाने के लिए गया। बताया जा रहा है कि किशोर इस दौरान नदी के किनारे कपड़े निचोड़ रहा था, तभी उसका पैर अनियंत्रित हो गया और वह स्लिप होकर नदी के तेज बहाव में चला गया। जब दोस्तों की नजर पड़ी, तब तक वह ओर गहरे पानी की तरफ बह गया। घटना के बाद नदी गए दोस्तों ने दौडक़र परिजनों व ग्रामीणों को जानकारी दी। परिजन व ग्रामीण नदी की ओर भागे और तलाश करने लगी। सूचना पर बड़वारा थाना प्रभारी किशोर द्विवेदी स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यवाही शुरू की। श्री द्विवेदी ने बताया कि आज सुबह 10.30 बजे घटना स्थल से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर दूर पिपरिया घाट में लाश बरामद की गई है।