ग्वालियर में रिटायर्ड फौजी ने पड़ोसियों पर की फायरिंग : 3 घायल

ग्वालियर यश भारत वाद विवाद के चलते आज ग्वालियर में रिटायर फौजी ने अपने ही पड़ोसियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी ।
इस घटना में एक ही परिवार के महिला सहित दो पुरुष घायल हुए हैं। इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना आज सुबह के वक्त हुई हैं। पुलिस के मुताबिक यह पूरी वारदात बिजली के तार डालने को लेकर हुई है। महाराजपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर में रहने वाले रिटायर्ड फौजी यशवीर भदौरिया का अपने पड़ोसियों से कल शाम बिजली के तार डालने को लेकर विवाद हुआ था इस दौरान उसकी कहा सुनी भी पड़ोसियों से हुई थी। मामला शांत हो गया था लेकिन आज सुबह उसने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर अपने पड़ोसियों पर फायरिंग कर दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना में घायल परिवार के सदस्यों का कहना है कि आरोपी रिटायर्ड फौजी यशवीर सिंह भदोरिया के सिर पर खून सवार था उसके सामने जो भी आया उसे उसने अपनी गोलियों से भून दिया।
राजवीर सिंह और धर्मवीर के अलावा धर्मवीर की पत्नी को गोली लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए हैं हालांकि आरोपी रिटायर्ड फौजी मौका पाकर फरार हो गया है इसकी तलाश पुलिस कर रही है। घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दो की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आरोपी रिटायर्ड फौजी और उसके साथियों की तलाश कर रही है।