ग्वालियर नगरीय निकाय उपचुनाव में BJP को बड़ी जीत : अंजली पलैया ने जीत दर्ज की
ग्वालियर-ग्वालियर चम्बल अंचल में हाल ही हुए विजयपुर उपचुनाव के दौरान BJP को हार मिली थी,ऐसे में हार के बाद बने मनोवैज्ञानिक दवाब के बीच ग्वालियर नगरीय निकाय उपचुनाव में BJP को बड़ी जीत मिली है। ग्वालियर में नगरीय निकाय उपचुनाव के वार्ड-39 का परिणाम घोषित हो गया है,भाजपा प्रत्याशी अंजली पलैया ने 1076 वोट से जीत दर्ज की है।कॉंग्रेस की शिवानी खटीक को हार का सामना करना पड़ा।
-MP राज्य निर्वाचन आयोग निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर निगम के वार्ड-39 में पार्षद पद के लिए हुए उप चुनाव के वोटो की गिनती गुरुवार सुबह 9 बजे से एमएलबी कॉलेज में की गई। वोटो की गिनती के बाद कलेक्टर रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने उप चुनाव का परिणाम घोषित किया गया। साथ ही विजयी BJP प्रत्याशी अंजली पलैया को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।उप चुनाव की इस जंग में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अंजली राजू पलैया विजयी रहीं।
उन्होंने कॉंग्रेस प्रत्याशी शिवानी आकाश खटीक को 1076 वोट से हराया,अंजली पलैया को 3 हज़ार 425 और शिवानी खटीक को 2 हज़ार 349 वोट मिले, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति राजेंद्र को 67 के साथ ही नोटा के 33 वोट मिले।आपको बता दे कि गुरुवार सुबह MLB कॉलेज में मतगणना से पहले प्रत्याशियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता के साथ स्ट्रांग रूम खोला गया,इसके बाद ईवीएम में दर्ज वोटो की गिनती 2 राउंड में पूरी की गई,मतगणना के लिए आठ टेबल लगाई गईं थीं।