ग्वारीघाट में तीन बाइक चोरों को दबोचा: पार्टी करने की थी चोरी
जबलपुर यश भारत |ग्वारीघाट पुलिस ने तीन बाइक चोरों को दबोच कर उनसे चोरी की बाइक जप्त की है आरोपी घूमने गए थे और वहां से बाइक उड़ा कर रफूचक्कर हो गए थे सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है|
ग्वारीघाट पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आयुष गुप्ता ने अपने साथी आयुष सिंह चंदेल वा विवेक निवासी घमापुर बाइक से दिसंबर 20 21 को नर्मदा घाट घूमने गए थे जहां तीनों ने एक राय होकर वहां खड़ी हुई बाइक मैं नकली चाबी लगाकर वाहन चुरा लिया|
– पार्टी करने पैसों की तंगी आ रही थी आड़े
पकड़े गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो बताया जाता है कि तीनों ने बताया कि उन्हें मौज मस्ती और पार्टी करने के लिए पैसे कम पड़ रहे थे जिसकी भरपाई करने के लिए ही उन्होंने यह बाइक चुराई थी आरोपियों ने सोचा था कि बाइक को बेचकर वह मौज उड़ा लेंगे लेकिन मुस्तैद पुलिस ने तीनों को दबोच लिया बताया जाता है कि आरोपियों ने अन्य अनेक वारदातें चोरी की की है जिनके संबंध में पूछताछ जारी है कयास लगाए जा रहे हैं कि आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा होगा|