ग्वारीघाट में तस्कर खुलेआम बेंच रहे शराब : 5 आरोपियों से 6 हजार की मदिरा जब्त

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट में अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचकर, 6 हजार की मदिरा जब्त की है। आरोपी यहां खुलेआम मदिरा बेंच रहे थे।
पुलिस ने बताया कि देर रात क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि पुरानी बस्ती में आकाश पटैल , उमेश पटैल के घर के बाजू से अवैध रूप शराब लेकर आया है और बेचने के लिये रखे है । सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं ग्वारीघाट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर आकाश पटैल 24 वर्ष निवासी गणेश मंदिर के बाजू से ग्वारीघाट को पकड़ा गया । जिसके कब्जे से 42 पाव देशी शराब और 1 हजार रूपये जब्त किए गए। इसी प्रकार उमेश पटैल निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीघाट ,ग्राम जिलहरी आयुर्वेदिक कालेज के सामने मैदान में आरोपी रविन्द्र सिंह ठाकुर 25 वर्ष , नर्मदा नगर में अप्पा सोनकर, लालकुआ खेरमाई मंदिर के पास संजय केवट 18 वर्ष को दबोच लिया गया।