जबलपुरमध्य प्रदेश
ग्वारीघाट में झाडिय़ों के बीच फांसी में लटका मिला वृद्ध का कंकाल : क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट थाना अंतर्गत दरोगा घाट के पास झाडिय़ों के बीच एक वृद्ध का कंकाल फांसी में लटका मिला। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कस्टडी में लेते हुए पीएम के लिए भेजा है। जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
जानकारी अनुसार रात में पुलिस को सूचना मिली कि दरोगा घाट के पास झाडिय़ों के बीच एक वृद्ध का कंकाल फांसी में लटका मिला। जिसके बाद पुलिस ने शवका पंचनामा कर, मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया है। लेकिन वृद्ध के पास कोई भी आईडी बरामद नहीं हो सकी। जिसके चलते मृतक की पहचान करने पुलिस सभी थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि वृद्ध बाहर का है।