ग्वारीघाट में जीआरसी से रिटायर्ड वृद्धा के साथ लूट : सोने की चैन और पर्स लूटकर, बाइक सवार फरार
पुलिस तलाश रही सीसीटीव्ही फुटेज

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट में वॉक करने गई जीआरसी रिटायर्ड वृद्धा के साथ लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें दो बाइक सवार युवकों ने महिला के गले से चेन और पर्स लूटकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि श्रीमती सरोज शर्मा 66 वर्ष निवासी आदित्य कालोनी रामपुर ने बताया कि वह जीआरसी से रिटायर्ड है और प्रतिदिन अपने घर से अकेले वॉक करने के लिये एसएफ आरआई कालोनी के अंदर रोड पर जाती है। जिसके चलते वृद्धा रोज की तरह वॉक करने रोड पर अकेले गयी थी , गले में पुरानी सोने की चैन लॉकेट वाली वजनी लगभग 15 ग्राम की पहनी थी एवं मोबाइल रखने वाले पर्स को कंधे में टांगे रखे थी। पर्स में लगभग 500 रूपये थे, वॉक करते हुये मेंन गेट से लगभग 1 किलो मीटर आगे शाम को पीछे से बाइक में 2 युवक आए और सोने की चैन एवं पर्स छीन लिया। जिससे वह रोड पर गिर गई ।