जबलपुरमध्य प्रदेश
ग्वारीघाट में चल रहा सट्टे का रैकिट : दो आरोपियों से 17 हजार जब्त
जबलपुर, यशभारत। थाना ग्वारीघाट एवं पुलिस लाईन की टीम ने 2 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 17 हजार 280 रूपये जप्त किये है। क्षेत्र में सट्टा गैंग सक्रिय है। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से गंैग का सुराग लगा रही है।
थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमती भूमेश्वरी चैहान ने बताया कि सूचना मिली कि संतनगर में घेराबंदी कर अरूण कुमार सेन 32 वर्ष निवासी पुरानी पीपी कालोनी ग्वारीघाट एवं दीपक चौधरी 26 वर्ष निवासी लालकुआ पोलीपाथर को दबोचकर 17 हजार 280 रूपये जब्त किए गए है।