ग्वारीघाट में खतरे की हाई मास्ट लाइट : इलेक्ट्रिक लाइन जमीन पर खुली पड़़ी, डेढ़ फिट नीचे है पानी, जिम्मेदारों को नहीं है सुध


जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट के दरोगाघाट में व्यवस्थाओं को लेकर भारी खामी उजागर हुई है। जिस हाई मास्ट लाइट का उपयोग घाट को दूधिया रोशनी से नहलाने किया जाता है, अब वही खतरे का सबब बनती जा रही है। यहां लगी हाई मास्ट की इलेक्ट्रिक लाइन जमीन पर खुली हुई पड़ी है, इतना ही नहीं लाइन के करीब डेढ़ फिट नीचे पानी है, ऐसे में यदि करंट फैला तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
जानकारी अनुसार ग्वारीघाट की संगमरी वादियों के सौन्दर्य को निखारने व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दरोगा घाट में हाई मास्ट लाइट लगाई गई है। लेकिन लाइट का उचित प्रबंधन नहीं किया गया। जिम्मेदारों को इस बात की तनिक भी सुध नहीं है कि अभी अभी गणेशोत्सव पर्व समाप्त हुआ है और पितृ पखवाड़ा चल रहा है, तो वहीं कुछ समय बाद ही दुर्गोत्सव महापर्व शुरु होने वाला है। ऐसे में घाट श्रद्धालुओं से सदा ही भरा रहता है, वैसे भी मां नर्मदा के दर्शन करने के लिए और दीपदान करने भक्तों का तांता लगा ही रहता है। ऐसे में यदि घाट की व्यवस्थाओं का उचित प्रबंधन ना किया गया तो दुर्घटनाओं की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।