जबलपुरमध्य प्रदेश
ग्रीस से लोडेड वाहन कछपुरा ब्रिज में पलटा :दो युवक घायल; वाहन चालक को कांच तोड़कर निकाला
शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे तीन युवक
जबलपुर यशभारत |लॉर्डगंज थाना अंतर्गत कछपुरा ब्रिज मैं आज उस समय गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया जब ग्रीस से लोडेड वाहन लहराते हुए कछपुरा ब्रिज से पैदल जा रहे दो राहगीरों को टक्कर मारता हुआ धुआं छोड़ने लगा जिसके बाद आसपास के लोगों ने वाहन की चपेट में आए दोनों युवकों को बचाया तो वही लोडिंग वाहन चालक बुरी तरह से फस गया जिसे बमुश्किल कांच तोड़कर बाहर निकाला गया |
लॉर्ड गंज पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की सूचना मिली कि कछपुरा ब्रिज के पास एक ग्रीस से भरा हुआ लोडेड वाहन पलट गया है हादसे में दो लोगों को चोटे आई हैं जिसमें एक गंभीर जख्मी भी है जिसे तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई पीड़ित द्वारा मामले की एफ आई आर नहीं करवाई गई है घायल हुए युवकों की हालत स्थिर है|