जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
गौ हत्या के विरोध में दमोह बंद : विरोध कर रहे संगठनों ने लगाया आरोप – गोवंश की हो रही निर्मम हत्या, आरोपियों को नहीं पकड़ा तो होगा उग्र आंदोलन

दमोह l दमोह में आज सुबह से ही अफरातफरी का माहोल बन गया जब दमोह के सीतावावली इलाके से गौ हत्या की जानकारी मिलीl जिसमें गौ हत्यारों ने गौ वंश की निर्मम हत्या कर दी lजिसके विरोध में हिन्दू संगठनों ने दमोह बंद का आह्वान किया lजिसमें दमोह पूरी तरह बंद हैl
हिन्दू संगठनों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद भी दमोह में गौ माता की निर्मम हत्या हो रहीं हैं l
संगठन का कहना है कि इन गौ माता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए,अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो दमोह शहर अनिश्चितकालीन बंद होगा,और इसकी जवाबदेही प्रशासन की होगीl