नरसिंहपुर,गोटेगांवl नरसिंहपुर में ग्रामीण विकास और पंचायत व श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने बहोरीपार में आयोजित गौ पूजन में शामिल हुए वहीं नर्मदा तट ब्रह्मकुंड में कई सालों से चली आ रही अन्नकूट के आयोजन में शामिल हुए.. उन्होंने अन्नकूट के इस आयोजन में पंगत में बैठकर जायकेदार दाल बांटी भरता का लुत्फ भी लियाl
इस आयोजन को लेकर उन्होंने आयोजकों का आभार किया । वहीं गौ और नर्मदा के संरक्षण के सवाल पर उन्होंने जनता को जागरूक होने की बात कही.. सरकार की जिम्मेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि गौ संवर्धन का काम उनके मंत्रालय का ही काम है ऐसे में गौ शालाओं की व्यवस्थाओं को संभालना जरूरी है तभी गौ माताओं को सड़कों और हाइवे से दूर किया जा सकता है.. जिसके लिए उनका मंत्रालय कार्य भी कर रहा है।
Back to top button