ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
गौवंश खरीद कर इंदौर ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा : कोसीकलां के दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

ग्वालियर | जिले की मोहना पुलिस ने 22 गौवंशों को एक ट्रक में पकड़ा है। इन गौवंशों को रानी घाटी की गौशाला में भिजवाया गया है। मोहना बाईपास के पास इन गोवंशों को एक कंटेनर में ठूंस कर भरा गया था ।भिंड के मेहगांव क्षेत्र से वसीम और सलमान खान इन गोवंशों को खरीद कर लाए थे और इंदौर के खलघाट में इन्हें ले जा रहे थे।
जानकारी मिली है कि इन गोवंशों को काटने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पीछा करके इस कंटेनर को पकड़ा और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।शुक्रवार को आरोपियों कोर्ट में पेश किया गया है ।मोहना पुलिस ने सलमान और वसीम खान के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।