गौरीघाट में हादसा: मरीज को ले जा रही एंबुलेंस खंभे से टकराई, मचा हड़कंप

जबलपुर यश भारत। शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक, ग्वारीघाट के पास स्थित बिग बाजार मॉल के सामने आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मरीज को ले जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से जा टकराई। इस घटना के बाद, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस के अंदर एक मरीज मौजूद था। हादसे के तुरंत बाद, राहगीरों ने सक्रियता दिखाते हुए एंबुलेंस से मरीज को बाहर निकाला। हालांकि, इस घटना में एंबुलेंस ड्राइवर, मरीज और उसके परिजनों की स्थिति क्या है, इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो पाई है। एंबुलेंस किस अस्पताल जा रही थी, इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है।
इस हादसे ने शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रहे सड़क हादसे और जाम की स्थिति के कारण ही इस तरह की घटनाएँ हो रही हैं।







