गोहलपुर से नाबालिग दस्तयाब : पिता ने छोड़ दिया है मां को, घर में नहीं था खाने, दो निवालों की तलाश में दर-दर भटक रहा था

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत जागृति नगर में पुलिस ने करीब एक सप्ताह से गायब नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पीडि़त हुए किशोर ने पुलिस को जो आपबीती बताई उससे पुलिस कर्मियों की आंखे भी नम हो गयी। पीडि़त ने बताया कि उसकी मां को पिता ने छोड़ दिया है, जिसके चलते घर में दो जून की रोटी भी अब मुश्किल हो गयी। इसलिए वह काम की तलाश में दर-दर भटक रहा था, ताकि अपनी मां को दो निवाले खिला सके।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोहलपुर के जागृति नगर से परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका 15 वर्षीय बालक घर से सामान लेने निकला था, लेकिन फिर घर नहीं लौटा। परिजनेां ने बताया था कि घर में किसी ने उसे डांटा नहीं है, ना ही मारपीट की। जिसके बाद पुलिस लगातार दस्तयाबी के लिए जुटी रही।
रिछाई में मिला भूखा-प्यासा
पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज होने के बाद आसपास की लगतार सीसीटीव्ही फुटेज चैक की जा रही थीं। तभी कुछ फुटेज में बालक देखा गया। जिसके बाद रिछाई स्थिति फैक्ट्रियों में तलाश की गई। जहां नाबालिग भूखा-प्यास काम की
तलाश में बैठा रहा। जिसे सुपुर्द कर दिया गया।