गोहलपुर में सोने के सिक्के दिखाकर दुकानदार को लगाई 14 लाख की चपत : कहा- मकान तोडऩे के दौरान इंदोर में मिला है खजाना, पुलिस जुटी जांच में
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर में टीन की चादरें बेचने वाले दुकानदार के साथ चौदह लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने सोने के सिक्के दिखाकर पीडि़त से रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मोहम्मद हारून 57 वर्ष निवासी चांदनी चौक हनुमानताल ने लिखित शिकायत की उसकी बहोराबाग में टीन की चादरों की दुकान है। दुकान में एक व्यक्ति उसके पास आया और चाँदी का सिक्का दिखाते हुये कहने लगा ये सिक्का बैंक से बदलना है क्या यह बदल जाएगा तो उसनेे कहा मुझे नही पता इसके लिए आपको बैंक में जाकर पता करना पड़ेगा। उक्त व्यक्ति केा उसने बैंक का पता बता दिया तो वह व्यक्ति चला गया । 2 दिन बाद फिर वही व्यक्ति आया और कहा कि हम लोग बाहर के हैं किसी के ऊपर भरोसा नही कर सकते इसे आप ही ले लो । इंदौर में मकान तोड़ते वक्त हमें सिक्के मिले है हम लोग चाह रहे हैं कि आप वो भी ले लो ताकि हम इसको बेचकर कुछ नया काम चालू कर सके। मना करने पर फिर वहीं व्यक्ति एक महिला को लेकर आया और कहा कि आपके सिवा किसी पर भरोसा नही है और चार पाँच सोने की चिप्स जिसमे भगवान की मूर्ति बनी थीं को चैक कराने के लिये उसेे दिए।
निकला असली सोना
पीडि़त ने बताया कि जिसको उसनेे चेक कराया तो असली सोना निकला इसके बाद उन लोगो ने कहा कि हमें 20 लाख रुपये दे दो तो उसने कहा 13 लाख दूंगा ऐसा करते करते 15 लाख में सौदा तय हुआ । जिसके बाद वह दो दिन बाद आए। उसके पास 6 लाख 50 हजार रूपये का इंतेजाम हो गया था उसने अपने बेटे को उसी दिन बैंक भेज दिया था । बेटा बैंक से 7 लाख 50 हजार रूपये निकाल कर लाया जिसे मिलाकर 14 लाख रूपये हो पाए। उसने उनको 14 लाख रूपये दे दिये और सोने की थैली उनसे ले ली और वो लोग चले गये। उसने दुकान बंद करके सोने को चैक कराया तो पता चला कि सब नकली है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।