गोहलपुर में पैसों के लिए चले डंडे : महिला समेत तीन घायल

जबलपुर, यशभारत। थाना गोहलपुर के मिलौनीगंज में पैसों के लेनदेन की बात को लेकर हुई पारिवारिक झड़प में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार श्रीमति कविता कोष्टा उम्र 37 वर्ष निवासी मिलौनीगंज ने पुलिस को बताया कि सिद्धार्थ एवं प्रीति कोष्टा आपस मे लड़ रहे थे । सिद्धार्थ उसकी जेठानी जानकी कोष्टा के घर के दरवाजे पर धक्का मारकर, गालीगलौज करने लगा, उसने गालीगलौज करने से मना किया तो सिद्धार्थ ने किसी चीज से हमला कर उसके चेहरे में घाव कर दिया। उसकी पत्नी प्रीति ने भी मारपीट की । तो वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ कोष्टा उम्र 27 वर्ष निवासी मिलौनीगंज ने पुलिस को बताया कि पैसों का लेनदेन संजना कोष्टा से है, जिस पर वह एवं उसकी पत्नि प्रीति कोष्टा रात लगभग 11 बजे आपस में बातचीत कर रहे थे, इसी बात को लेकर सचिन्द्र कोष्टा एवं प्रमोद कोष्टा गालीगलौज करने लगे उसने गालीगलौज करने से मना किया तो प्रमोद ने डण्डे से हमला कर घायल कर दिया तथा सचिन्द्र ने मारपीट की, पत्नि प्रीति बीच बचाव करने आयी तो पत्नि के साथ कविता कोष्टा ने मारपीट की। पुलिस ने मामले दर्ज कर, जांच में लिया है।