गोहलपुर में किराना व्यापारी को चाकू घोंपा : 2 हजार की मांग रहे थे रंगदारी

जबलपुर, यशभारत। थाना गोहलपुर में दबंगों ने एक किराना दुकान संचालक से 2 हजार रुपए की अवैध वसूली की मांग करते हुए उसके पैर में चाकू घोंप दिया।
जानकारी अनुसार जयकुमार गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी मालगुजार परिसर के पीछे नर्मदा नगर ने पुलिस को बताया कि वह किराने की दुकान चलाता है। देर रात वह अपनी दुकान बंद कर रहा था तभी सुमित दाहिया, उदय उर्फ उददू तथा अमन बेन आये और उससे शराब पीने के लिये 2 हजार रूपये की मांग करने लगे, उसने रूपये देने से मना किया तो अमन बेन एवं उदय ने उसे पकड़ लिया और सुमित ने चाकू से हमला कर पैर का घुटना जख्मी कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
मजदूरी कर लौट रहे युवक पर चाकू से हमला : 1 हजार की कर रहे थे अवैध वसूली
जबलपुर, यशभारत। थाना अधारताल अंतर्गत दबंगों का कहर जारी है। जिसके चलते एक श्रमिक को बीच रास्ते रोककर, 1 हजार की अवैध वसूली और पैसे न देने पर चाकू घोंपकर, मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस दबंग आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार सौरभ पटैल उम्र 23 वर्ष निवासी कंचनपुर ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करके घर वापस आ रहा था रास्ते में झिरिया में बाबू ठाकुर एवं संतोष यादव मिले और उससे 1 हजार रूपये मांगने लगे, उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलौज करते हुये संतोष यादव ने उसे पकड़ लिया और बाबू ठाकुर ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। जिसके बाद दोनों ने जमकर मारपीट करते हुए उसे अधमरा कर दिया और जख्मी हालत में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।