Uncategorized
गोसलपुर में सड़क हादसा : तीन टुकड़ों में बंट गयी बाइक

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर थानांतर्गत बरनू तिराहा के पास भारी वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में युवक को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे-30 बरनू तिराहा पेट्रोल पंप के पास सिहोरा तरफ से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-34 एमएच 4454 का चालक जबलपुर तरफ जा रहा था। उसी समय पीछे से आ रहे किसी अज्ञात भारी वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल सवार हवा में उछल गया और सिर के बल जमीन पर गिर पड़ा, जिससे उसके सिर से खून की धार लग गई।
बाइक कई हिस्सों में बट गई
टक्कर कितनी जोरदार थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक कई हिस्सों में बट गई। बाइक का टायर, एलाई व्हील और बाकी हिस्से सड़क पर बिखर गए। हादसे की खबर लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मोटरसाइकिल का चालक जो गंभीर रूप से घायल था उसका नाम और पता नहीं चल सका है। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत गोसलपुर पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल चालक का नाम और पता नहीं चल सका है वही मोटरसाइकिल चालक के सिर में गंभीर चोट बताई जा रही है। नाजुक हालत में तत्काल उसे 108 एंबुलेंस से जबलपुर रेफर किया गया।