गोसलपुर मासूम हत्याकांड : गांव में ही छुपा है हत्यारा, पुलिस नहीं जुटा पा रही सबूत…?
जबलपुर। गोसलपुर के हृदय नगर में बीते दिनों हुई साढ़े बारह साल के मासूम की हत्या के मामले में पुलिस अभी तक उलझी हुई है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह बात जरुर सामने आई है कि किशोर की हत्या उसके जान-पहचान या फिर गांव के किसी व्यक्ति के द्वारा ही की गई है। पुलिस हत्यारे के करीब पहुंच भी चुकी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इसका खुलासा करेगी।
गौरतलब है कि थाना गोसलपुर में बालकृष्ण काछी निवासी ग्राम हृदयनगर गोसलपुर द्वारा 29 मई की देर रात लगभग तीन बजे सूचना दी गई थी कि उसके दो बेटे दीपक काछी 17 वर्ष तथा दीपेश काछी उम्र साढ़े 12 सालके हैं। 28 मई की दोपहर तीन बजे उसका बेटा दीपेश काछी दादी के घर गया था। शाम लगभग सात बजे वह अपने घर पर था, तभी उसकी मां बोली कि दीपेश घर आ गया क्या, तो उसने कहा कि नहीं आया। तो उसकी मां बोली कि थोड़ी देर पहले घर में खाना खाया है। तथा खाना के बाद जाने लगा तो उसने कहा कि कहां जा रहे हो, तो बोला कि थोड़ी देर में आता हूं। काफ ी देर तक बेटे के घर पर वापस न लौटने पर वह तथा उसकी पत्नी व मां ने आसपास गांव में बेटे की तलाश की, जिसका कुछ पता नहीं चल सका। पिता की रिपोर्ट पर थाना गोसलपुर में मामला दर्ज कर, मामला जांच में लिया गया।