गोल बाजार से नाबालिग का अपहरण: सामान लेने गई थी दुकान नहीं लौट सकी घर
जबलपुर यश भारत| लॉर्ड गंज थाना अंतर्गत गोल बाजार से एक 17 साल की किशोरी के अपहरण होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है किशोरी किराना दुकान घरेलू सामान खरीदने गई थी लेकिन घर नहीं लौटी |परिजनों ने जब किशोरी को घर में नहीं पाया तो आसपास की सभी दुकानों व किशोरी की सहेलियों और रिश्तेदारों को फोन कर सूचना ली लेकिन कहीं भी किशोरी का पता नहीं चल सका जिसके बाद थक हार कर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोल बाजार निवासी 17 वर्षीय किशोरी अचानक दुकान से सामान लेने गई थी फिर वापस घर नहीं लौटी परिजनों को शक है कि उनकी किशोरी को कोई युवक बहला-फुसलाकर अपरहण कर शहर के बाहर ले गया है पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर रेलवे स्टेशन सहित शहर के प्रमुख मार्गों व बस स्टॉप पर कड़ी निगाह रख रही है|