जबलपुरमध्य प्रदेश
गोराबाजार में बेकाबू कार ने मचाया कोहराम : तेज रफ्तार कार ठेला को टक्कर मारकर पलटी
जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार के बिलहरी में मंडल की ओर से आ रही बेकाबू कार, पेड से टकराते हुए एक ठेला को धक्का मारकर दूर तक घिसटते हुए पलट गयी। हादसे में ठेला संचालक के मिट्टी के बर्तन टूट गए। जिसकी रिर्पोट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, रोड पर पलटी कार को क्रेन की मदद से उठाकर थाने में जब्त किया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिनेश पासी पिता स्व. रामचरण पासी निवासी मधुवन कॉलोनी तिलहरी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी हनुमान मंदिर के पास पूजन सामग्री की दुकान है। वहीं ठेला में मिट्टी के बर्तन रखकर बेचता है। मंडल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमंाक एमपी 18 सी 5603 का चालक पेड से टकराकर, ठेला में धक्का मार दिया। जिससे उसक बर्तन आदि टूट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।