जबलपुरमध्य प्रदेश
गोराबाजार बर्थडे पार्टी में विवाद : दो पक्ष भिड़े, दो घायल

जबलपुर, यशभारत। गोराबजार की विस्थापित बस्ती में बर्थडे पार्टी में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें एक को चेहरे और होठ में चोट पहुंचा कर घायल कर दिया। पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
राज बर्मन 18 वर्ष निवासी विस्थापित बस्ती फेस 1 तिलहरी ने पुलिस को बताया कि प्रदीप बर्मन के घर बर्थडे की पार्टी मना रहे थे, तभी संजू बर्मन और रवि चौधरी शराब के नश्ेा में आकर वाद विवाद कर, दोनों गालीगलौज करने लगे। गालियां देने से मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हुये जमकर मारपीट कर, चेहरा और होंठ में चोट पहुंचा दी तो वहीं संजू बर्मन 29 वर्ष ने बताया कि बर्थ डे की पार्टी मना रहे थे वहंा पर राज बर्मन , सुनील उर्फ करिया, अज्जू एवं किल्लू यादव थे। जहां पर उन्होंने गालीगलौच कर मारपीट कर घायल कर दिया।