गोरखपुर में 50 हजार की ऑनलाइन ठगी : क्रेडिट कार्ड रिन्यू करने के ना पर शातिर ठग ने ओटीपी पूछकर उड़ाई रकम
जबलपुर, यशभारत। थाना गोरखपुर में के्रेडिट कार्ड रिन्यू करने के नाम पर ठग ने ऑनलाइन पचास हजार रुपये ठग लिए। शातिर ठग ने पहले तो जन्म तारीख बताने का झांसा दिया और ओटीपी आते ही पहले 48 रुपये काटे। बाद में कहा कि रुपये वापस आ जाएंगे। लेकिन उसके बाद अकाउंट से लगातार करीब पचास हजार रुपये कट गये। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, शातिर ठग को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि एल्विन दयाल 41 वर्ष निवासी. क्रिश्चियन कालोनी, कटंगा जबलपुर ने बताया कि उसका सेविंग अकाउंट सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया नेपियर टाउन जबलपुर में है। 22 जुलाई 2022 को एक मोबाइल नम्बर से उसे क्रेडिट कार्ड के रिन्यू के लिए कॉल आया ,जबकि उसका अभी तक कोई भी क्रेडिट कार्ड जनरेट ही नहीं हुआ है। उसने दुबारा कॉल करने के लिए कहा तो 5 मिनिट बाद फि र से कॉल आया और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स मांगी जो कि उसने दी पर ओटीपी नहीं आ रहे थे, उन्हौनें कहा कि आप अपनी डेट ऑफ बर्थ बताईये तो उसनेे बता दी तब भी ओटीपी नही आया। फि र ठग ने कहा कि आप अपना डेबिट कार्ड डिटेल्स दे दो। जिसके बाद ओटीपी मांगा और ओटीपी बताने पर उसके अकाउंट से 48 रूपये, 5.28 रुपये कट गये , उसने कहा कि ये पैसे क्यों कट रहे हैं तो ठग ने कहा कि क्रेडिट कार्ड जनरेशन फीस है जो बाद में वापस हो जायेगी। फिर उसके अकाउंट से अनेक बार में करीब पचास हजार रुपये कट गये।