गोरखपुर में 10 लाख की धोखाधड़ी : व्यापारी से सोने के आभूषण लेकर बालकनी से कूंदकर भागा मेरठ का आरोपी, रास्ता देखते रह गया पीडि़त
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में धोखाधड़ी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां पहले तो एक कथित व्यापारी ने भरोसा जीतने के लिए एक-दो सौदे ईमानदारी से किए और फिर 10 लाख के आभूषण लेकर व्यापारी को घर बुलाया, जहां चाय पिलाते हुए व्यापारी से कहा कि वह रुपयों का बैग लेकर अंदर से आता है, आप बैठिए। करीब आधा घंटा बीतने के बाद जब धोखेबाज घर के कमरे से नहीं निकाला तो पीडि़त व्यापारी ने अंदर जाकर देखा, लेकिन आरोपी नहीं मिला। आसपास देखा तो पता चला कि आरोपी तो बालकनी से फरार हो चुका है, जिसके बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
गोरखपुर पुलिस एसआई शेषनारायण दुबे ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सिंटू दास उर्फ श्याम पदा दास कोतवाली 25 साल ने बताया कि वह पेशे से व्यापारी है और आभूषण बनाता और बेंचता है। कुछ समय पहले अपने आप को मेरठ का बड़ा व्यापारी बताकर शिवजी मिश्रा ने उसके साथ व्यापार किया था। जिसके बाद उसका भरोसा जीत लिया था।
अपार्टमेंट में बुलाया और हो गया चंपत
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसने दस लाख की डील फाइनल की थी। जिसके बाद उसने सौदे के अनुसार व्यापारी के जेवरात निर्मित कर, गोरखपुर अपार्टमेंट में देने गया था। जहां कथित व्यापारी शिवजी मिश्रा मिला और कहने लगा कि जेवरात दिखा दो। उसने बकायदा पूरे जेवरात दिखाए और सौदा फाइनल हो गया।
घंटों खोजता रहा पीडि़त
सोने के दस लाख के जेवरात देने के बाद पीडि़त व्यापारी अपने रुपयों के इंतजार में बैठा रहा, लेकिन आरोपी कमरे बाहर नहीं निकला। काफी देर इंतजार करने के बाद जब आरोपी नहीं निकाला तो पीडि़त अपार्टमेंट के कमरे के अंदर दाखिल हुआ, जहां देखा कि बालकनी का दरबाजा खुला है और आरोपी फरार है। जिसके बाद पूरी कहानी उसकी समझ में आ गयी। पुलिस अब आरोपी को तलाश करने में जुटी है।